हरियाणा के Sirsa जिले में एक महिला से सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर 2 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने महिला से उसके बेटे को हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत नौकरी दिलवाने का झांसा देकर पैसे ऐंठ लिए, लेकिन 2 साल बीतने के बाद भी न नौकरी मिली और न पैसे वापस हुए।
वायरल हुआ होटल का वीडियो
इस मामले का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक आरोपी होटल में बैठा दिख रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
शिकायत के मुख्य बिंदु:
- पीड़िता: सुमन, निवासी कीर्ति नगर, सिरसा
- आरोपी: रमेश पूनिया (निवासी भट्टू, फतेहाबाद) और ओम प्रकाश (निवासी डबवाली)
- राशि: 2 लाख रुपए
- समय सीमा: नौकरी 2 महीने में लगवाने का वादा, 2 साल बीत गए
पैसे किस तरह दिए गए:
- 2 अक्टूबर 2023: ₹1 लाख नकद
- 4 अक्टूबर 2023: ₹1 लाख नकद (कुल ₹2 लाख, कर्ज लेकर)
- जुलाई 2024: ₹60,000 लौटाए
- 28 जनवरी 2025: ₹10,000 लौटाए
- बाकी राशि: अब तक नहीं लौटाई गई
पीड़िता का आरोप
सुमन ने बताया कि आरोपी ओम प्रकाश उसके भाई का परिचित था। उसने भरोसा दिलाया कि उसका संबंध एक ऐसे व्यक्ति से है जो नौकरी लगवा सकता है। जब नौकरी नहीं लगी और पैसे मांगे गए, तो आरोपी टालमटोल करने लगे और अब कह रहे हैं कि “पैसे नहीं देंगे, बेइज्जती हो गई है।”
पुलिस में शिकायत दर्ज
महिला की शिकायत पर सिविल लाइन थाना सिरसा में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।
पुलिस ने IPC की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि मुख्य आरोपी रमेश पूनिया पहले भी नौकरी के नाम पर कई लोगों से पैसे ले चुका है।
बस स्टैंड चौकी में हुआ था समझौता प्रयास
सुमन ने बताया कि एक बार पुलिस के हस्तक्षेप के बाद बस स्टैंड चौकी में आरोपी ने पैसे लौटाने की बात मानी थी, मगर बाद में मुकर गया। एक अन्य व्यक्ति ने पुलिस के सामने गारंटी ली थी, लेकिन वह भी गायब हो गया।
पुलिस अपील
पुलिस ने जनता से अपील की है कि अगर किसी और को भी नौकरी के नाम पर ठगा गया है, तो वे सामने आकर शिकायत दर्ज करवाएं।