INLD candidate Sandeep Lot filed nomination

Sirsa में INLD प्रत्याशी Sandeep Lot ने भरा Nomination, Abhay Chautala बोलें देश में होकर रहेगा सत्ता परिवर्तन

सिरसा

Sirsa में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के संदीप लोट(Sandeep Lot) ने शनिवार को अपना नामांकन(Nomination) दाखिल किया, उनके साथ इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला(Abhay Chautala) भी मौजूद रहे।

इससे पूर्व इनेलो के सैकड़ों कार्यकर्ता जनता भवन में एकत्रित हुए जिन्हें संबोधित करते हुए अभय चौटाला ने कहा कि उन्होंने हरियाणा में परिवर्तन यात्रा की थी, उस समय उन्होंने कहा था कि देश प्रदेश में परिवर्तन होगा और अब यह बात सार्थक होने जा रही है। चौटाला ने कहा कि 8 मई से गांव चौटाला से इनेलो पार्टी अपना रोड शो आरंभ करेगी, जो प्रत्येक दिन चौटाला, डबवाली, कालांवाली, रानियां, ऐलनाबाद, सिरसा, फतेहाबाद, रतिया, टोहाना व नरवाना में निकलेगा। उन्होंने कहा कि 20 मई को शाम 7 बजे अनाज मंडी सिरसा में विशाल जनसभा होगी, जिसमें वे स्वयं मुख्य वक्ता होंगे।

अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इनेलो ने सिरसा संसदीय क्षेत्र में चुनावी व्यवस्था को संचालित करने के लिए समिति गठित की गई है। जिसमें पूर्व विधायक डॉ. सीताराम, गोकुल सेतिया, फतेहाबाद व सिरसा के जिलाध्यक्ष व नरवाना के हलका अध्यक्ष शामिल होंगे। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि आज कांग्रेस आपस में लड़ रही है और उसका लाभ इनेलो को मिलेगा। चौटाला ने कहा कि इस बार देश में सत्ता परिवर्तन होकर रहेगा।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें