सिरसा

Haryana में पोल गिरने से चकनाचूर हुई चलती कार..

सिरसा

Haryana के सिरसा में चलती कार पर स्ट्रीट लाइट का पोल गिरने का मामला सामने आया है। गनीमत यह रही कि कार में सवार दो युवकों की जान बच गई। जिसके बाद हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी।

मिली जानकारी के आधार पर अशोक कुमार ने बताया कि वह 12 नवंबर की रात अपने दोस्त के साथ बाहर खाना खाने के लिए गया था। जब वह भगवान परशुराम चौक से हिसार रोड की तरफ जाने लगे तो डिवाइडर के बीच लगा स्ट्रीट लाइट का पोल सीधा कार के ऊपर गिर गया। बताया जा रहा है कि राहगीरों ने दोनों युवकों को कार से बाहर निकाला।

कहा जा रहा है कि कार आने के कुछ ही देर पहले टूडी से भरा ट्रैक्टर वहां से गया था। ज्यादा भरी होने के कारण ट्राली का हिस्सा लाइट की पोल से जा टकराया। ट्रेक्टर ट्राली तो आगे निकल गया, लेकिन पीछे से आ रही कार पर वह पोल गिर गया। जिसके बाद हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है।

अन्य खबरें..