Sirsa में थार(Thar) गाड़ी के बोनट पर बैठकर राइफल से हवा में फायरिंग(fired a rifle in the air) करने वाले पूर्व सरपंच के पुत्र(Sarpanch’s son) के खिलाफ डिंग थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। फायरिंग का ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल(video goes viral) हो गया था। इसके बाद पुलिस ने वीडियो देखकर आरोपी की पहचान की।
जानकारी के अनुसार 30 जून को डिंग पुसिल थाने में तैनात एएसआई अनिल कुमार ने व्हाट्सएप पर एक वीडियो देखा। वीडियो में एक लड़का थार गाड़ी के बोनट पर बैठकर राइफल से हवा में फायरिंग कर रहा है और उसके दांय व बांय अन्य लड़के खड़े हैं। वीडियो के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पता चला कि फायरिंग करने वाला गांव कुकड़थाना निवासी पूर्व सरपंच जंगीर सिंह का पुत्र मांगे राम है।

इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मांगे राम व 2 अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। जांच अधिकारी राजेंद्र सिंह का कहना है कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 287 व शस्त्र अधिनियम की धारा 25 व 27 के तहत कार्रवाई की गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
