OPS

OPS बहाली के लिए सिरसा में निकाला गया जिला स्तरीय पेंशन आक्रोश मार्च

सिरसा

OPS (ओल्ड पेंशन स्कीम) बहाली के लिए पेंशन बहाली संघर्ष समिति ने एक बार फिर प्रयास तेज कर कर दिए है। इसके लिए संघर्ष समिति ने सिरसा में जिला स्तरीय पेंशन आक्रोश मार्च निकाला। इस आक्रोश मार्च में सभी विभागों के हजारों कर्मचारी शामिल हुए। हरियाणा में ओपीएस आंदोलन विजेंद्र धारीवाल के नेतृत्व में जारी है। आक्रोश मार्च के दौरान विजेंद्र धारीवाल ने कहा कि ओपीएस बहाल ना होने पर 1 सिंतबर को पंचकुला में मुख्यमंत्री आवास पर घेराव करेंगे।

Screenshot 819

प्रदेश के कर्मचारी पीछे कई साल से ओपीएस बहाली की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर पेंशन बहाली संघर्ष समिति प्रदेश में कई बड़े आंदोलन कर चुकी है, जिसके दबाव में हरियाणा सरकार की ओर से 20 फरवरी 2024 को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हाई पॉवर कमेटी का गठन कर चुकी है, इसके बावजूद भी अभी तक सरकार ओपीएस बहाली के लिए कोई फैसला नहीं ले सकी है।

अन्य खबरें