Sirsa जिले की एंटी नारकोटिक्स सेल और सिरसा पुलिस ने नेशनल हाईवे(National Highway) 9 पर आर्मी(Army) के नाम पर नशा तस्करी(Drug Smuggling) का भंडाफोड किया हैं। एक ट्रक(Truck) से 2,245 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है। इसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये है।
खास बात यह है कि पुलिस को गुमराह करने के लिए ट्रक पर आर्मी ऑन ड्यूटी का स्टीकर लगाया गया था, ताकि पुलिस यह समझें कि इसमें आर्मी का सामान है। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। राजस्थान के गंगानगर का आरोपी है।जानकारी के अनुसार एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर अजय कुमार शनिवार देर रात को नेशनल हाईवे 9 पर अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे। पुलिस अधीक्षक सिरसा विक्रांत भूषण का कहना है कि इसी दौरान सब इंस्पेक्टर अजय कुमार ने फतेहाबाद से सिरसा की ओर आ रहे राजस्थान नंबर के एक ट्रक को रुकवाया।
ट्रक के शीशे पर आर्मी ऑन ड्यूटी लिखा हुआ था। पुलिस ने ट्रक चालक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम विकास कुमार पुत्र बीरबल निवासी गांव 2 जी जिला गंगानगर राजस्थान बताया। पुलिस ने चालक से ट्रक में क्या माल लदा हुआ है तो उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके बाद पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो तिरपाल के नीचे 117 प्लास्टिक के कट्टे लदे मिले। जिसमें डोडा पोस्ट भरा हुआ था। यह देख पुलिस हैरान रह गई।
आर्मी के नाम पर तस्करी
पुलिस ने डोडा पोस्ट का वजन किया तो कुल 2,245 किलोग्राम डोडा पोस्ट बरामद हुआ। ट्रक चालक ने पुलिस को बताया कि ट्रक का मालिक ओम प्रकाश पुत्र मनीराम निवासी गांव 3 बी छोटी पोस्ट 11 जेड गंगानगर है और उसने ही रांची झारखंड बाइपास पर एक ढाबा के पास ये डोडा पोस्ट ट्रक में लादी थी। तस्करी काफी समय से की जा रही थी। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि इंडियन आर्मी के नाम पर ट्रक में नशीले पदार्थ लादकर काफी समय से तस्करी की जा रही थी। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण का कहना है कि ये लोग आर्मी ऑन ड्यूटी का स्टीकर ट्रक पर चस्पा करते हैं ताकि पुलिस को शक न हो।
20 साल पहले पकड़ी गई थी इतनी खेप
बता दें कि पूरे हरियाणा प्रदेश में आज से पहले इतनी मात्रा में डोडा पोस्ट की बरामदगी नहीं हुई है। 20 साल पहले सदर थाना डबवाली सिरसा पुलिस ने एक ट्रक से 2,000 किलोग्राम डोडा पोस्ट बरामद किया था। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण का कहना है कि आरोपी ट्रक चालक व मालिक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी चालक को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। पुलिस सूत्रों का कहना है कि सिरसा के रास्ते डोडा पोस्ट को पंजाब ले जाया जा रहा था। रिमांड अवधि में पुलिस तस्करी के इस नेटवर्क का पता लगाएगी।