Kidnapped a young man and demanded ransom of Rs 10 lakh

Panipat में सॉन्ग राइटर का अपहरण, बदमाशों ने 2 घंटे तक किया टॉर्चर, 11 हजार लूटकर फरार

हरियाणा पानीपत

हरियाणा के Panipat जिले में मच्छरौली फ्लाईओवर पर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें हरियाणवी सॉन्ग राइटर अनिल कुमार को कुछ बदमाशों ने अपहरण कर लिया। बदमाशों ने उसे दो घंटे तक गाड़ी में इधर-उधर घुमाया, उसे मारपीट का शिकार बनाया और 11 हजार कैश लूट लिया। यह वारदात बेहद चौंकाने वाली है, क्योंकि बदमाशों ने पूरी तरह से अनिल को टॉर्चर किया, फिर उसे ऊझा रोड पर छोड़कर भाग गए।

अनिल कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि 21 फरवरी को जब वह सनौली से दिल्ली की ओर जा रहा था, तो अचानक मच्छरौली फ्लाईओवर पर एक काले रंग की स्कॉर्पियो ने उसकी कार को रुकवाया। इसके बाद पांच युवकों ने उसे जबरदस्ती गाड़ी में डाल लिया और मारपीट करते हुए उससे 11 हजार रुपए लूट लिए। बदमाशों ने उसे करीब दो घंटे तक पानीपत और आसपास के इलाके में घुमाया, और फिर उसे ऊझा रोड पर छोड़कर फरार हो गए।

Song writer kidnapped

इस वारदात के बाद अनिल कुमार ने मामले की शिकायत पुलिस को दी, लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि पुलिस ने छह दिन बाद FIR दर्ज की। इससे भी बढ़कर, बदमाशों ने अनिल का फोन और गाड़ी भी उसी के पास छोड़ दिया और फरार हो गए। यह घटना न केवल अनिल के लिए खौ़फनाक रही, बल्कि इसने पानीपत पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं। इस पूरे मामले में पुलिस की देरी और बदमाशों का खुला घूमना अब चर्चा का विषय बन चुका है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें