man committed suicide

Panipat के गांव नारा में युवक ने घर में फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या

पानीपत

Panipat के गांव नारा में आशीष खर्ब नामक युवक ने आत्महत्या कर ली। परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक आशीष के शव को फांसी के फंदे से उतारकर पानीपत के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आशीष का पोस्टमार्टम आज करवाया जा रहा है।

8326fabf 24d9 4df7 8492 401db9d6aca6

आशीष रिफाइनरी में प्राइवेट नौकरी करता था। उसके पिता की कई साल पहले ट्रेन की चपेट में आने के कारण मृत्यु हो गई थी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और परिजनों के बयानों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

Whatsapp Channel Join

Read More News…..