सोशल मीडिया पर दोस्ती के नाम पर फंसाकर किडनैपिंग की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। Facebook पर एक महिला ने पहले दोस्ती की और फिर साजिश रचकर युवक को अगवा करवा दिया। पुलिस ने इस मामले में चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन इस पूरे प्लान की मास्टरमाइंड महिला अब भी फरार है।
पानीपत में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मात्र 30 घंटों में अपहरण की गुत्थी सुलझा ली। सीआईए-2 की टीम ने इस वारदात का पर्दाफाश कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 4 बजे, सिवाह स्थित मून होटल में दो युवक पहुंचे थे। तभी अचानक आरोपियों ने उन्हें स्कॉर्पियो गाड़ी में जबरन डालकर अगवा कर लिया और फरार हो गए। वारदात की खबर मिलते ही पुलिस हरकत में आई और तेजी से जांच शुरू की।

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में सीआईए-2 टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों को पकड़ लिया। इस केस से जुड़ी विस्तृत जानकारी आज दोपहर 1:00 बजे जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में उप पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स ने दी है।