नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के महासचिव मांगेराम तिगरा ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सोनीपत में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार उनकी डिमांड को पूर्ण नहीं कर रही है। इसके विरोध को लेकर संपूर्ण हरियाणा में आगामी 14 और 15 दिसंबर को सभी सफाई कर्मचारी झाड़ू छोड़कर हड़ताल पर बैठेंगे और टूल डाउन और पेन डाउन हड़ताल करेंगे।
प्रदेश भर में सफाई कर्मचारी लगातार प्रोटेस्ट कर रहे है। कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, हटाए हुए कर्मचारियों को वापस लेने हमें तो कई मांगों को लेकर कर्मचारियों ने एक बार फिर बड़ा ऐलान किया है। आगामी 14 और 15 दिसंबर को सफाई कर्मचारी टूल डाउन और पेन डाउन हड़ताल करेंगे।
वहीं उन्होंने कहा है कि फायर ब्रिगेड के भी 1326 कर्मचारियों को पिछले दिनों पैरोल पर करवाया था। राजस्व विभाग में भेज दिया गया है और अब उन्हें वहां से नगर निगम में और फायर ब्रिगेड में वापस लाने की मांग उठाई है। वही दो दिन की हड़ताल के दौरान भी सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया तो एक मीटिंग कर प्रदेश स्तर पर एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा।