Sonipat जिले के गन्नौर स्थित रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में आज सुबह एक भीषण आग की घटना ने दो फैक्ट्रियों को पूरी तरह से तबाह कर दिया। ड्रम बनाने और प्रिंटिंग करने वाली फैक्ट्रियों में लगी इस आग ने देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री को जलाकर राख कर दिया। आग का कारण किसी मजदूर द्वारा कूड़े में आग लगाने को बताया जा रहा है, जो तेज़ी से पास की केमिकल और प्लास्टिक फैक्ट्री तक फैल गई।
हालांकि, सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि फैक्ट्री मालिक का आरोप है कि फायर ब्रिगेड को कई बार कॉल करने के बावजूद कोई भी रिस्पांस समय पर नहीं आया। उनका कहना है कि अगर दमकल विभाग ने समय रहते कार्यवाही की होती, तो शायद एक फैक्ट्री को बचाया जा सकता था।
घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं, वहीं बड़ी थाना पुलिस भी जांच में जुटी है। फैक्ट्री मालिकों के अनुसार, इस हादसे से करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस और दमकल विभाग अब आग के कारणों और कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।