Sonipat: Agriculture department raided the shops of fertilizer sellers

Sonipat : कृषि विभाग ने खाद विक्रेताओं की दुकानों में की छापेमारी, दवाइयों के 16, खाद के 4 और बीज के 2 लिए सैम्पल

बड़ी ख़बर सोनीपत हरियाणा

सोनीपत में कृषि विभाग की टीम ने खाद, बीज व दवाइयों की दुकानों पर विशेष छापेमारी अभियान चलाया है। जिसके अंतर्गत अलग-अलग टीमों का गठन करके सोनीपत और खरखौदा की दुकानों पर छापेमारी करके दवाइयों के 16, खाद के 4 और बीज के 2 सैम्पल लिए गए है। उक्त सैम्पलों को जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

रबी सीजन की फसलों की बिजाई का काम किया जा रहा है। खाद, बीज और दवाइयों की डिमांड काफी बढ़ गई है। ऐसे में खाद विक्रेता कई बार किसानों को कम गुणवत्ता का खाद, बीज व दवाइयां उपलब्ध करवाकर मुनाफा कमाने की फिराक में रहते हैं। किसानों को बेहतर गुणवत्ता का खाद, बीज व दवाइयां उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित करने के लिए कृषि विभाग द्वारा छापेमारी अभियान शुरू किया गया है।

62 प्रतिशत फसलों की बिजाई का हो चुका है काम पूरा

Whatsapp Channel Join

सोनीपत जिले में रबी सीजन में अब तक लगभग 62 प्रतिशत फसलों की बिजाई का काम पूरा किया जा चुका है। जिसके अंतर्गत अब तक गेहूं की बिजाई 2 लाख 23 हजार 749 एकड़ भूमि में हो चुकी है। जबकि इस बार अब तक 6 एकड़ भूमि में चना उगाया गया है। सरसों की बात करें तो किसानों द्वारा 14 हजार 575 एकड़ भूमि में सरसों की बिजाई की जा चुकी है। हरे चारे की फसलों की अब तक 8 हजार 7 एकड़ भूमि में बिजाई की गई है। ऐसे में खाद और दवाइयों की डिमांड अधिक है। कई क्षेत्रों में किसान गेहूं की पहली सिंचाई करने की भी तैयारी कर रहे हैं।

कृषि विभाग ने दी खाद विक्रेताओं को सख्त चेतावनी

वहीं दूसरी तरफ कृषि विभाग ने खाद, बीज व दवाई विक्रेताओं को सख्त चेतावनी दी है कि अगर वे खाद के साथ किसानों को बीज या दवाइयां खरीदने के लिए मजबूर करते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कृषि विभाग ने किसानों का आह्वान किया है कि किसान इस तरह के विक्रेताओं के खिलाफ लिखित में विभाग में शिकायत दे। सोनीपत जिले में करीब 400 खाद विक्रेता कार्यरत है।

लैब रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई

रबी सीजन में किसानों को बेहतर गुणवत्ता का खाद, बीज व दवाइयां उपलब्ध हो सके, यह सुनिश्चित करने के लिए लगातार दुकानों पर छापेमारी की जा रही है। सोनीपत और खरखौदा से दवाइयों के 16, खाद के 4 और बीज के दो सैम्पल लिए गए है। जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। लैब रिपोर्ट आने के बाद अगर कोई सैम्पल गुणवत्ता पर खरा नही उतरा तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी।