sonipat : ganv malikpur mein jamene vivad ke chalte bhateje ne dost ke sath ke chacha ke hatya

Sonipat : गांव Malikpur में जमीनी विवाद के चलते भतीजे ने दोस्त के साथ की Chacha की हत्या, ईंट से सिर पर वार कर उतारा मौत के घाट

बड़ी ख़बर सोनीपत हरियाणा

सोनीपत जिले के गांव मलिकपुर से एक गंभीर मामला सामने आया है जहां एक भतीजे ने अपने चाचा के सिर में ईंट से हमला कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है चाचा ने जमीन के विवाद में भतीजे की शिकायत डीसी कार्यालय में दे रखी थी। मृतक के छोटे भाई ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

गांव मलिकपुर में जमीन को लेकर चल रहे विवाद में भतीजे ने दोस्त संग मिलकर चाचा की सिर में ईंट मारकर हत्या कर दी। इससे पहले आरोपी का दोस्त मृतक के भाई को जबरन बाइक पर बैठाकर गांव में एक दुकान पर छोडक़र आ गया और धमकी दी थी कि दस मिनट में देख लेना क्या होता है। जब छोटा भाई घर पहुंचा तो देखा उनका भतीजा और उसका दोस्त बड़े भाई पर ईंट से हमला कर रहे थे। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

जमीन पर जबरन बिजाई की दे रखी है डीसी कार्यालय में शिकायत

Whatsapp Channel Join

गांव मलिकपुर निवासी हरिओम ने मुरथल थाना पुलिस को बताया कि वह तीन भाई थे। जिसमें बड़े भाई धर्मराज का देहांत हो चुका है। उसके बाद भाई श्रीओम और सबसे छोटे वह खुद हैं। वह रात को दस बजे अपने भाई श्रीओम के पास थे। उनका बड़े भाई धर्मराज के बेटे रोमी के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। रात को रोमी अपने दोस्त अमित के साथ उनके घर आया था। उसने आते ही श्रीओम को उसकी जमीन को लेकर शिकायत देने पर मजा चखाने की धमकी दी थी। उनके भाई ने डीसी कार्यालय में रोमी के खिलाफ उनकी जमीन पर जबरन बिजाई करने की शिकायत दे रखी है।

मृतक के भाई को जबरदस्ती ले गया था बाइक पर बैठाकर

मृतक के भाई हरिओम ने बताया कि रोमी के दोस्त अमित ने उसे जबरन अपनी बाइक पर बैठा लिया। वह उसे बाइक पर बैठाकर गांव के राकेश की दुकान के पास छोड़ आया। इस दौरान उनका भतीजा रोमी उनके भाई श्रीओम के घर पर ही था। अमित ने उसे दुकान पर उतारने के बाद धमकी दी कि 10 मिनट देखो क्या होता है। इसके बाद वह वापस उनके भाई श्रीओम के घर की तरफ चला गया। जिस पर अनहोनी की आशंका के चलते वह भी अपने घर की तरफ गए।

जब वह घर पहुंचे तो देखा कि रोमी और उसका दोस्त अमित उनके भाई श्रीओम के सिर ईंटों से वार कर रहे थे। उसके शोर मचाने पर आरोपी वहां से भाग गए। उन्होंने देखा कि उनके भाई श्रीओम की मौत हो गई। उन्होंने मामले से पुलिस को अवगत कराया। सूचना के बाद मुरथल थाना से पहुंचे एसआई बिजेंद्र सिंह की टीम ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।