सोनीपत के खरखौदा में स्थित एक पाउडर कोटिंग दाना बनाने वाली फैक्ट्री में बृहस्पतिवार रात भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही घंटों में पूरी फैक्ट्री जलकर राख हो गई।
रात करीब 11:30 बजे फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी गई, लेकिन बाद में फोन कर बताया गया कि आग बुझ गई है। हालांकि, रात 1:30 बजे दोबारा फोन कर जानकारी दी गई कि आग फिर से भड़क गई है।
खरखौदा और सोनीपत की नौ दमकल गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर लगभग साढ़े चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पुलिस के अनुसार, यह फैक्ट्री पाउडर कोटिंग का दाना बनाने का काम करती थी। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, और प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।