सीएम मनोहर लाल खट्टर के सोनीपत दौरे से जुड़ी 10 महत्तवपूर्ण बातें

बड़ी ख़बर सोनीपत

मुख्यमंत्री ने कन्या महाविद्यालय खरखोदा में पहुंचकर जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज बहुत सुनहरा अवसर है, जो इस इलाके की दो महान मूर्तियों को याद करने का आज हम सबको मौका मिला है। सीएम ने मूर्तियों का अनावरण करते हुए कहा कि दोनों महान विभूतियों ने देश के प्रति अपना पूरा जीवन समर्पण किया है। यह हम सबके लिए गर्व की बात है।

जानिए आज की 10 बातें

  • दो महान मूर्तियों का अनावरण किया।
  • दहिया खाप की सरदारी को लेकर कहा खाप एक है प्रधान दो हैं।
  • दहिया खाप को लेकर कहा गैर राजनीतिक खाप है।
  • बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ को आगे बढ़ाने में खापों ने बहुत काम किया है।
  • मैं खापों के कार्य का समर्थन करता हूँ।
  • सेना में हरियाणा की 10 %हिस्सेदारी, युवाओं में देश की रक्षा के संस्कार हैं।
  • पूर्व सैनिकों और शहीदों को श्रद्धांजलि देता हूँ-मुख्यमंत्री
  • ईएसआई डिस्पेंसरी को बहुत जल्द शुरू किया जाएगा।
  • बाढ़ के नुकसान की भरपाई सरकार करेगी और इसकी घोषणा जल्द की जाएगी।
  • बीजेपी सरकार ने पाकिस्तान के हमले को विफल किया।