Sonipat

Sonipat की अग्रवाल धर्मशाला में नेत्र चिकित्सा कैंप मे 135 मरीजों की हुई जांच, 8 के होंगे ऑपरेशन

सोनीपत

Sonipat की अग्रवाल धर्मशाला गुड़ मंडी में दी महाराजा अग्रसेन समिति के सौजन्य से नेत्र चिकित्सा कैंप लगाया गया। जिसमें दिल्ली के वेणु आई इंस्टिट्यूट व रिसर्च सेंटर से अनुभवी डॉक्टरों की टीम अग्रसेन समिति के सौजन्य से बुलाई गई थी।

इस कैंप में आम जनता ने अपनी आंखों का चेकअप बिना किसी शुल्क के करवाया और जिनमें से 8 मरीजों को मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई। उन मरीजों को आज टीम के साथ ऑपरेशन के लिए भेजा गया। जिनको कोई अन्य बीमारी थी उनको फ्री में दवाइयां दी गई।

WhatsApp Image 2024 08 06 at 4.15.26 PM 2

इस कैंप मे पूर्णता फ्री इलाज किया जाता है और जिन वृद्धों को दवाइयों और अन्य किसी चीज की आवश्यकता होती है उनको बिना किसी शुल्क के प्रदान किया जाता है। जरूरतमंद मरीजों के लिए मुफ्त मे चश्मे का प्रबंध अर्णव ऑप्टिशियन द्वारा किया गया है। इस कैम्प मे वर्मा लैब द्वारा मरीजों की शुगर व ब्लड प्रेशर की जांच मुफ्त मे की गई। सरकारी अस्पताल की टीम द्वारा हीमोग्लोबिन की जांच की गई व जिनका कम था उनको मुफ्त मे दवाई दी गई।

WhatsApp Image 2024 08 06 at 4.15.26 PM 1

प्रधान टीकाराम मित्तल ने बताया की हर महीने के पहले मंगलवार को यह कैम्प लगाया जायेगा। संजय सिंगला ने बताया की आज इस कैम्प मे 135 मरीजों ने जांच करवाई और हर महीने यह कैंप लगाया जाता है, जिसमें महाराजा अग्रसेन समिति के सदस्य सभी एकजुट होकर आम जनता की सेवा करते हैं और महीने के पहले मंगलवार को नेत्र चिकित्सा कैंप लगाया जाता है जिससे कि गरीबों और वृद्धों का इलाज फ्री में किया जा सके।

WhatsApp Image 2024 08 06 at 4.15.25 PM

इस मौके पर समिति के महासचिव ओ डी गर्ग,कैम्प इंचार्ज प्रदीप गोयल, दयाराम जैन, डॉक्टर राजेश गुप्ता,राजीव गर्ग, लक्ष्य गोयल, आशु मंगला, साहिल मित्तल, श्याम सुन्दर मित्तल व डॉक्टर टीम के इंचार्ज सुभाष यादव, देश दीपक, अंकुर, गीता, कशिश, अरुण कुमार आदि मौजूद रहे।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *