Sonipat : छोटूराम आर्य महाविद्यालय सोनीपत में 78 वें स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाया गया। प्राचार्या डॉ. नरेंद्र सिंह ने तिरंगा झंडा फहराया। उन्होंने स्टाफ व विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी तथा स्वतंत्रता दिवस के महत्व को समझाया।
इसके साथ ही कम्युनिटी आउटरीच प्रोग्राम के तहत ‘हर घर तिरंगा’ थीम पर रैली निकाली गई, जिसमें भारत माता की जय, वन्दे मातरम् आदि नारेबाजी हुईं। जिससे आसमान गुंजायमान हो उठा।
सभी विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों ने शपथ ली कि ‘हम भारत के नागरिक पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ राष्ट्रनिर्माण के विकास व सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे’।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना, सड़क सुरक्षा क्लब, यूथ रेड क्रास सोसाइटी व कम्युनिटी आउटरीच प्रोग्राम के वालंटियर्स, इन इकाइयों के प्रोग्राम ऑफिसर, सभी स्टाफ सदस्य व सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे। राष्ट्रीय गान के साथ इस आयोजन का समापन हुआ।