सोनीपत जिला के गांव अटेरना में 15 अगस्त को विशाल दंगल का आयोजन किया जाएगा। दंगल में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली होंगे। दंगल को लेकर गांव के सभी लोग तैयारियों में जुटे हुए हैं। सोमवार को ग्रामीणों ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के भाई माईराम कौशिक ने कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र भेंट किया।
ग्रामीणों ने बताया कि शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों की याद में राई हल्के के अटेरना गांव हर वर्ष दंगल का आयोजन किया जाता है। यह 1947 से लगातार चल रहा है। इसी परंपरा को कायम रखते हुए इस बार भी 15 अगस्त को सांय तीन बजे अटेरना गांव में पावर हाउस के पास इस दंगल का आयोजन किया जा रहा है।