A trolley filled with stubble caught fire

Sonipat में पराली से भरी ट्रॉली में लगी आग, बिजली के तारों से टकराई, 1 झुलसा

सोनीपत

हरियाणा के Sonipat के गोहाना में बीती रात एक पराली से भरी ट्रैक्टर-ट्राली में बिजली की तारों से टकराने के कारण आग लग गई। यह हादसा गोहाना के छोटू राम चौक का बताया जा रहा है। तारों से टकराने के कारण उनमें उठी चिंगारी से आग लग गई। मौके पर आसपास के लोग इक्टठा हो गए। जिन्होंने फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची, लेकिन आग पर काबू पाने तक पूरी पराली जल कर खत्म हो गई। इसके दौरान एक युवक के हाथ भी झुलस गए।

मिली जानकारी के अनुसार जसपाल सिंह फतेहाबाद से पराली लेकर नोएडा जा रहा था। जब ट्रैक्टर रात को गोहाना शहर में छोटू राम चौक के पास पहुंचा तो ट्राली रोड के उपर से गुजर रहे बिजली के तारों से टकरा गई। तारों में स्पार्किंग के बाद ट्राली में भरी पराली में आग लग गई। ट्रैक्टर ड्राइवर और अन्य लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग बढ़ती गई। इसके साथ ही फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगातार आग पर काबू पाने के लिए पानी डालती रहीं लेकिन आग कुछ देर बाद फिर से भड़क उठी। ट्रैक्टर से ट्राली को आगे खींचने का प्रयास किया गया लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली।

Whatsapp Channel Join