Kolkata में ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप के बाद हत्या के रोष स्वरूप Gohana में महिला सामाजिक संगठनों ने कैंडल मार्च निकालकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग की जा रही है। कलकत्ता में एक ट्रेनी महिला डॉक्टर के रेप व हत्या के बाद देशभर में इस घटना को लेकर काफी रोष व्याप्त है। देशभर में अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर धरने प्रदर्शन व कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैं।
हरियाणा के गोहाना में सामाजिक और महिला संगठनों ने पश्चिमी बंगाल के कलकत्ता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप व हत्या के बाद, अब यूपी के मुजफ्फरनगर में एक लड़की को घर से उठाकर गैंगरेप किया गया और हरियाणा के भिवानी जिले में भी एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई। इसी बात से गुस्साएं लोगों ने गोहाना में कैंडल मार्च निकाल कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
मेडिकल कॉलेज में गुंडे
कलकत्ता की ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुई रेप और बेहद क्रूर हत्या की घटना मानवता को शर्मसार करने वाली व दरिंदगी की सारी हदें पार करने वाली घटना है। गत अर्धरात्रि में डॉक्टरों द्वारा घोषित ‘Reclaim The Night प्रदर्शन को रोकने के लिए हजारों की संख्या में गुंडे उक्त मेडिकल कॉलेज में घुस गये। उन्होंने भयंकर हिंसा और तोड़फोड़ की।
डॉ. सुनीता त्यागी के नेतृत्व में हुआ कैंडल मार्च
गुंडो ने इमरजेंसी वार्ड को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया। सारा पुलिस-प्रशासन मूकदर्शक बन इस ताण्डव को देखता रहा। बेहद शर्म और फिक्र की बात है कि भारत देश अब दुनिया में महिलाओं के लिए सबसे अधिक असुरक्षित देश बन गया है। समता मूलक महिला संगठन इन घटनाओं से बेहद चिंतित है।
मंच की प्रांतीय संयोजिका डॉ. सुनीता त्यागी के नेतृत्व में ‘कैंडल मार्च’ नगर के समता चौक से शुरु हो हुआ और भगवान महावीर चौक व शहीद चौक से होते हुए शहीद भगत सिंह चौक पर समाप्त हुआ। मंच के सदस्यों ने रोष जताते हुए बताया कि आजाद देश में महिलाओं के प्रति शारीरिक एवं यौन अपराध न केवल बढ़ रहें हैं बल्कि इनकी जघन्यता कल्पनातीत रूप से हिंसक हो चली है।
बेटी पढ़ी, लेकिन बची नहीं
महिलाएं देश में हर जगह असुरक्षित है। ‘बेटी बचाओ’ अभियान खोखला साबित हो गया हैं। महिलाओं ने इस महान राष्ट्र को स्त्रियों के लिए पूर्णत असुरक्षित बनाने वाली सरकारों को एवं महिलाओं के प्रति यौन हिंसा व दैहिक हिंसा पर रोक लगाने में नाकाम पुलिस-प्रशासन को धिक्कारा तथा पीड़ित युवतियों व उनके परिवारों के प्रति सहानुभूति प्रकट की।