सीएम फ्लाइंग और आबकारी विभाग की शराब ठेकेदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 4 ठेकें सील

सोनीपत

सोनीपत में मेरठ-झज्जर हाईवे पर सीएम फ्लाइंग और आबकारी विभाग सोनीपत ने संयुक्त रूप से शराब ठेकों पर बड़ी छापेमारी की है। शराब के चारों ठेकों को सील कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू की गई है। चारों शराब के ठेके आबकारी पॉलिसी की अवहेलना कर रहे थे। पॉलिसी के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्र में हाईवे से 220 मीटर की दूरी पर शराब का ठेका होना चाहिए, लेकिन सभी ठेकेदारों ने आबकारी पॉलिसी को ठेंगा दिखाते हुए 50 मीटर की दूरी पर शराब के ठेके खोले हुए थे।

गांव नसीरपुर मोड, हरसाना कलां मोड, गांव थाना कलां मोड़ और गांव झरोठ मोड़ पर चार अलग-अलग शराब के ठेकेदारों के खिलाफ ठेकों को सील करते हुए कार्रवाई की गई है। वहीं आबकारी विभाग सोनीपत और सीएम फ्लाइंग द्वारा मौके पर स्टॉक की गिनती कर भी चेकिंग की जा रही है।

क्या है पॉलिसी

शराब के ठेके आबकारी पॉलिसी के नियमों की अवहेलना कर रहे थे, जानकारी के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्र में हाईवे से 220 मीटर की दूरी होनी चाहिए, लेकिन शराब ठेकेदारों द्वारा 50 मीटर से भी कम दूरी पर शराब के ठेके बनाए हुए थे। जहां मौके पर आबकारी विभाग और सीएम फ्लाइंग की टीम ने मौके पर नियमों की अवहेलना करने वाले शराब के 4 अलग-अलग ठेके को सील किया गया है। वही मौके पर शराब के स्टॉक की भी चेकिंग की गई है। वही शराब के ठेकेदारों के विरुद्ध आगामी कार्रवाई की जा रही है।

Screenshot 328

सूचना के आधार पर की छापेमारी

जानकारी के मुताबिक आबकारी विभाग को सूचना मिली थी, जिसके आधार पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अलग-अलग शराब के ठेकों पर छापेमारी की और सभी शराब के ठेकों पर नियमों की पालना नहीं हो रही थी। इसी को लेकर यह बड़ी कार्रवाई संयुक्त रूप से कम लेंगे और आबकारी विभाग ने की है।

ठेके सील कर आगामी कार्रवाई शुरू

गौरतलब है कि गांव नसीरपुर मोड़ के शराब का ठेका रविंद्र ठेकेदार, हरसाना कलां मोड़ के शराब ठेके का ठेकेदार अजय कुमार, गांव थाना कलां के मोड़ पर डीडी वाइन ठेकेदार शराब का ठेका चला रहा है और वहीं खरखोदा विधानसभा क्षेत्र के गांव झरोठ मोड पर अजय कुमार ठेकेदार के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। मौके पर सभी चार ठेकों को सील कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *