Big action by NIA in Sonipat

सोनीपत में NIA की बड़ी कार्रवाई, पंकज त्यागी के घर रेड, लॉरेंश बिश्नोई का वकील! पढ़िए पूरा मामला

सोनीपत

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार सुबह 5 बजे सोनीपत के वर्धमान गार्डनिया स्थित फ्लैट नम्बर 1101 में पंकज त्यागी के घर पर छापेमारी की। पंकज त्यागी पर संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने का शक है। एनआईए ने उनके खिलाफ यूएपीए (गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम) के तहत केस दर्ज किया है।

एनआईए की टीम ने पंकज त्यागी के दस्तावेज और मोबाइल फोन को अपने कब्जे में ले लिया। पंकज को पूछताछ के लिए सेक्टर 27 ले जाया गया। छापेमारी के दौरान फ्लैट के बाहर पुलिस बल तैनात था और किसी को अंदर-बाहर आने की अनुमति नहीं दी गई। यह कार्रवाई लखनऊ में दर्ज हुए एक केस से जुड़ी जानकारी के आधार पर की गई है।

Screenshot 1346

लारेंस बिश्नोई के वकील

पंकज त्यागी जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के वकील भी हैं। एनआईए को पंकज त्यागी की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में कई सूचना मिली हैं, जिसके आधार पर यह छापेमारी की गई।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *