केंद्र में मोदी जी की सरकार के 100 दिन के कामों के ब्योरे व उपलब्धियों को लेकर सोनीपत में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई इसमें BJP प्रदेश महामंत्री डॉ अर्चना गुप्ता जी और जिला अध्यक्ष मौजूद रहे। वहीं उन्होंने भाजपा कर के 100 दिन के कामों को लेकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी और कहा कि सरकार ने एक लाख 40 हजार नौकरियां बिना पर्ची खर्ची के दी हैं।
यह भी कहा है कि 1966 के बाद प्रदेश में किसी की भी सरकार रही हो उस वक्त नौकरियां किल्ला बेचने, घर बेचने या गहने बेचने से मिलती थी। बिना पैरो में लेटे नौकरियां नहीं मिलती थी। हिमाचल प्रदेश में झूठा वादा करके सरकार बनाई गई, लेकिन अब एक-एक व्यक्ति खून के आंसू रो रहा है।
देवेंद्र कुछ दिनों में बापस आ जाएगें
वहीं उन्होंने यह भी कहा कि भारत की युवाओं को रोजगार देने के लिए उन्हें स्किल के साथ जोड़ा जा रहा है। बागी नेताओं को लेकर कहा राजीव जैन ने कल अपना पर्चा उठा लिया है और दोबारा घर वापसी कर ली है। वहीं देवेंद्र का ध्यान आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं तो उनके बारे में भी कहा कि वह भी कुछ दिन में वापस आ जाएंगे।
अर्चना गुप्ता ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि भूपेंद्र हुड्डा खुद को नहीं बेचेंगे तो किस प्रकार से भूपेंद्र हुड्डा का काम चलेगा। प्रदेश महामंत्री डॉक्टर अर्चना ने कहा कि प्रदेश और केंद्र में लंबे समय तक कांग्रेस की सरकार रही है, हरियाणा में कांग्रेस से पार्टी बाबू बेटे की पार्टी है और दूसरा कोई कार्यकर्ता उन्हें नजर नहीं आता। यहां तक कुमारी शैलजा को भी नजर अंदाज हरियाणा कांग्रेस में किया जाता है।
खून के आंसू रुलायेंगे हुड्डा
किरण चौधरी की तरह कुमारी शैलजा को भी खून के आंसू हुड्डा रुलायेंगे। भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और साधारण परिवार के बेटे को भी मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। दूसरी तरफ कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा अगर कांग्रेस में मुख्यमंत्री बनना है तो नाम के पीछे हुड्डा लिखा होना चाहिए, वहीं उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र में कोई पद लेना है तो उसके नाम के पीछे गांधी लिखा होना चाहिए। अरविंद शर्मा को गोहाना की सीट पर चुनाव लड़ाए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि वह बाहरी व्यक्ति नहीं है और 10 साल पहले भी उन्होंने यहां से चुनाव लड़ा था। भारतीय जनता पार्टी की करनी और कथनी में कोई फर्क कभी नहीं होता।