Blood donation and health checkup camp

Haryana News : खालसा पंथ साजना दिवस एवं बैसाखी पर्व पर लगाया रक्तदान और स्वास्थ्य जांच शिविर, BPS Medical College से स्वास्थ्य टीम ने दी सेवाएं

सोनीपत

Haryana News : हरियाणा के जिला सोनीपत के मॉडल टाउन स्थित गुरुद्वारा गुरु कलगीधर सिंह सभा में खालसा पंथ साजना दिवस एवं बैसाखी पर्व के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर एवं निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। शिविर में खानपुर कलां स्थित भगत फूल सिंह मेडिकल कॉलेज से पहुंची स्वास्थ्य टीम ने अपनी सेवाएं दी। शिविर को सफल बनाने में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

गुरुद्वारा गुरु कलगीधर सिंह सभा में लगाए गए शिविर में नेत्र रोग, हड्डी और त्वचा रोग विशेषज्ञ रेस्पिरेटरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर की टीम ने लोगों की जांच कर उचित परामर्श दिया। इस दौरान करीब 50 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। शिविर में 60 से ज्यादा लोगों ने रक्तदान कर महान सेवा कार्य में अपना योगदान दिया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से सभी रक्तदाताओं का आभार जताया गया। साथ ही खानपुर कलां स्थित मेडिकल कॉलेज से आई टीम का विशेष आभार जताते हुए सभी को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

शिविर 0

इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार मनजीत सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान है। युवा वर्ग को आगे आकर समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। रक्तदान करके हम दो लोगों को जीवन दान सकते हैं। दान की गई रक्त की बूंद-बूंद किसी का बहुमूल्य जीवन बचा सकती है। हमें समय-समय पर रक्तदान करके जरूरतमंद की सहायता अवश्य करनी चाहिए।

शिविर

इस अवसर पर उप प्रधान हरदीप सिंह सूरी, ललित तलवार, मनोहर लाल गुलाटी, चरणजीत सिंह, सचिव प्रभमीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, एडवोकेट तेजिंद्रपाल सिंह, हरप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह गगनदीप सिंह और राजन गिल ने शिविर को सुचारू रूप से चलाने के लिए अपना पूरा योगदान दिया।

शिविर 1 1
शिविर 2 1
शिविर 3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *