road accident

BREAKING NEWS: गोहाना बरोदा रोड पर हरियाणा रोडवेज पलटी, ड्राइवर-कंडक्टर समेत दर्जन भर से ज़्यादा यात्रियों को आई चोट

सोनीपत

BREAKING NEWS: गोहाना ब्रेकिंग गोहाना बरोदा रोड पर हरियाणा रोडवेज की बस पलटी।

रोडवेज की बस जुलाना से गोहाना आ रही था।

गोहाना से पहले बरोदा रोड पर गढ़ी के पास रजबाहे के पास पलटी बस।

Whatsapp Channel Join

बस में सवार दो दर्जन भर से ज्यादा सवारियां थी।

बस के ड्राइवर कंडक्टर समेत दर्जन भर से ज़्यादा यात्रियों को आई चोट।

बस का स्टेरिंग जाम होने से बस पलटी सभी घायल।

सवारियों को गोहाना के नागरिक हॉस्पिटल लाया गया जिन्हें उपचार के लिए खानपुर महिला मेडिकल व रोहतक पीजीआई किया गया रेफर।

मामले में पुलिस कर रही जांच।

READ MORE