केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने Ganaur में स्थित निर्माणाधीन अंतर्राष्ट्रीय फल एवं सब्जी मंडी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंडी में चल रहे निर्माण कार्यों और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मंत्री ने अधिकारियों से विभिन्न कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली और मंडी की संचालन व्यवस्था में सुधार के लिए आगामी दिशा-निर्देश दिए।
केंद्रीय मंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि मंडी का कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए। इस निरीक्षण के दौरान गन्नौर से विधायक देवेंद्र कादियान भी उनके साथ उपस्थित रहे।