Encounter between police and miscreants in Sonipat

Sonipat STF और Bhau Gang के शूटरों में मुठभेड़, 2 बदमाशों को गोली लगने से PGI Refer, एक पर 50 हजार इनाम, मातूराम हलवाई शॉप पर फायरिंग और शराब कारोबारी की हत्या का आरोप

सोनीपत

हरियाणा के जिला सोनीपत के नेशनल हाईवे 334 बी खेवड़ा गांव के पास सोनीपत एसटीएफ और बदमाशों में मुठभेड़ हुई। जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी।  जिन्हें घायल अवस्था में सोनीपत सिविल अस्पताल ले जाया गया। दोनों बदमाश भाऊ गैंग के शार्प शूटर बताए जा रहे हैं। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनको पीजीआई रेफर कर दिया। दोनों पर गोहाना में मातूराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग करने और शराब कारोबारी की हत्या करने का आरोप है।

सोनीपत एसटीएफ के अनुसार आरोपी लूटपाट की फिराक में थे। गुप्त सूचना पर पुलिस जब उन्हें पकड़ने पहुंची तो उन्होंने पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी। आरोपियों ने पुलिस की टीम पर दो फायर किए। गनीमत रही कि गोली किसी पुलिस कर्मी को नहीं लगी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 3 फायर किए। इस दौरान दोनों आरोपियों के पैर में गोली लग गई। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी भाऊ गैंग के शार्प शूटर हैं। सोनीपत एसटीएफ ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर घायल अवस्था में सोनीपत सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। आरोपियों की पहचान प्रवीन और हिमांशु के रूप में हुई है। प्रवीण हिसार नारनौंद स्थित गांव डाटा का रहने वाला है। हिमांशु नारनौंद की गौतम कॉलोनी का निवासी है।

मातूराम हलवाई की दुकान पर की थी फायरिंग

Whatsapp Channel Join

सोनीपत एसटीएफ की मानें तो एसटीएफ की टीम गश्त पर थी। इस दौरान टीम को सूचना मिली कि दो युवक लूटपाट की फिराक में एनएच 334 बी पर खेवड़ा गांव के पास खड़े हैं। दोनों गोहाना के मातूराम हलवाई की दुकान पर हुई फायरिंग व रंगदारी मांगने के आरोपी हैं। इस सूचना पर पुलिस की टीम शुक्रवार देर रात मौके पर पहुंची। पुलिस टीम को देखते ही आरोपियों ने दो फायर किए।

मुठभेड़ 12

बदमाशों की तरफ से फायरिंग के बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने खुद का बचाव करते हुए तीन फायर किए। जिसमें दो गोली दोनों आरोपियों के पैर में जाकर लगी। जिससे दोनों घायल हो गए। पुलिस टीम ने आरोपियों को दबोचा लिया। उनके पास से दो तमंचे, 6 कारतूस मिले हैं। आरोपी प्रवीन और हिमांशु भाऊ गैंग के शार्प शूटर हैं। दोनों ने 21 जनवरी की सुबह गोहाना में मातूराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग की थी। बता दें कि मामले में सोनीपत एसटीएफ कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी प्रवीन उर्फ डाटा और हिमांशु आधा दर्जन मामलों में नामजद रहे हैं। जिसमें प्रवीन पर हरियाणा पुलिस की तरफ से 50 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया है। पुलिस का कहना है कि दोनों से गहनता से पूछताछ के बाद अन्य जानकारी सामने आएगी।