FIRING

Sonipat में पूर्व सरपंच पर फायरिंग, हालत गंभीर

सोनीपत CRIME

Sonipat जिले के गांव मोहाना के पूर्व सरपंच अनिल पर बाइक पर सवार तीन युवकों ने गोलियों से हमला कर दिया। अनिल को हाथ, पैर, पेट और कंधे में चार गोलियां लगी हैं। घटना शुक्रवार दोपहर की है, जब अनिल बाइक पर सवार होकर अपने खेत की ओर जा रहे थे।

हमलावरों ने मोहाना से जाजी वाले रास्ते पर अनिल पर फायरिंग शुरू कर दी और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। गंभीर हालत में अनिल को नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें पीजीआई खानपुर रेफर कर दिया। फिलहाल, परिजनों ने अनिल को शहर के बहालगढ़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस की जांच जारी

सूचना मिलने पर पुलिस ने एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया है। पुलिस अनिल के बयान लेने की कोशिश कर रही है और मामले की जांच जारी है। बताया जा रहा है कि अनिल पर पहले भी हमला हो चुका है और हत्या का आरोप भी लगा है। हमलावरों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

अन्य खबरें