शहर के जटवाड़ा रोड पर जुगाड़ से बने रिक्शा में मांस लेजाने का मामला सामने आया है। जहां मौके पर युवक को गौ रक्षा दल के सदस्यों ने पकड़ना चाहा तो इस दौरान युवक वाहन व मांस से भरे थैले को छोड़कर फरार हो गया। मामले की सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस को दी।
पुलिस ने मांस को कब्जे में लेकर जांच के लिए लैब में भेज दिया है। हालांकि जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद ही आरोप सिद्ध हो पाएगा, पुलिस मामले में जांच कर रही है।
युवक रिक्शा छोड़कर हुआ फरार
गौ रक्षा दल के युवक प्रदीप ने बताया सुबह रिक्शा में गौ मांस ले जाने की सूचना मिली थी। जब कोर्ट मोहल्ले के पास पहुंचे तो युवक रिक्शा छोड़कर फरार हो गया। रिक्शा में करीब 5 किलो गौ मांस होने का आरोप लगाया गया है। मामले को लेकर सिविल लाइन थाना पुलिस को शिकायत दी है। अब पुलिस इस मामले में आगामी जांच कर रही है।

मांस को जांच के लिए भेजा लैब
वहीं मामले में जांच कर रहे अधिकारी ने बताया कि गौ रक्षा दल के सदस्यों ने ई-रिक्शा में मांस को पकड़ा है। जिसमें करीब 5 किलो मीट है। जिसकी मोटरसाइकिल रिक्शा थी। वह फरार हो गया है। मांस को जांच के लिए लैब में लेकर जाया जा रहा है। जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि गौ मास है या अन्य किसी अन्य जानवर का मांस है।