हरियाणा के अधिकतर जिलों में कल रात को आंधी-तूफान आया जिसके साथ-साथ कई इलाकों में बारिश व ओले भी गिरे। इसी दौरान Sonipat में भी कल रात को आंधी तूफान आया व हल्की बारिश भी हुई। अधिकांश इलाकों और गांवों में बिजली के खंभों के साथ-साथ कई जगहों पर पेड़ टूट गए। रात 11 बजे से सुबह 9 बजे तक अधिकांश जगहों में बिजली गायब रही। खुले में रखी गेहूं भी भीग गई। सांदल खुर्द में ईंट भट्टे पर टीन की छत गिरने से एक युवती की मौत हो गई।
सोनीपत में 3.5 मिमी की बारिश हुई। न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक गिरा। लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन घंटों से बिजली गई रहने से लोगों को परेशानी भी हुई। सोनीपत में शुक्रवार रात के आसपास 10 बजे मौसम खराब हो गया था। आसमान में बिजली चमकनी लगी और थोड़ी देर बाद तेज आंधी शुरू हुई। इसके साथ ही बिजली सप्लाई भी ठप हो गई।
धूल भरी आंधी के बाद कुछ देर तक हल्की बारिश हुई। इससे लोगों को धूल व गर्मी दोनों से ही कुछ राहत मिली। एक घंटे तक बारिश व आंधी का दौर चला। बिजली के पोल व पेड़ टूट गए, कई रास्ते भी जाम हो गए। सोनीपत व आसपास के क्षेत्र में रात को एक बार फिर 2 बजे के आसपास तेज अंधार आया। इसके बाद तो पूरी रात को बिजली सप्लाई ठप रही। कई इलाकों में सुबह 9 बजे तक भी बिजली नहीं आई। गेहूं भी बारिश से भीग गया। मोबाइल का टावर गिरा जिसके नीच दबने से लोग बाल बाल बचे।