गन्नौर हलके से निर्दलीय उम्मीदवार Devendra Kadian ने शनिवार को कुराड़, धतुरी, राजलू गढ़ी, पीपली खेड़ा गांव व शहर में रेलवे रोड के साथ लगते शिव पार्क में जनसभा की और लोगों से उनके पक्ष में गैस सिलेंडर के निशान का बटन दबाकर अधिक से अधिक वोट डालने की अपील की। लोगों ने उनका जोरदार स्वागत करने के साथ कंधों पर बैठा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।

देवेंद्र कादियान ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में जनता जज की हैसियत से फैसला सुनाती है। वह जनता की अदालत में भरपूर समर्थन मांगने आए है। वह सेवक के रूप में काम करते है और आगे भी करते रहेंगे। कादियान ने आगे कहा कि साढ़े आठ साल हलके की जनता के हितों में काम करके दिखाया है। अगर जनता अपने बेटे को विधायक बनाकर चंडीगढ़ भेजती है तो उन्हें काम करवाने के लिए किसी इजाजत लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

काम करने वाला बेटा चाहिए, नेता नहीं
लोगों का अपार समर्थन व प्यार साबित करता है कि लोगों को काम करने वाला बेटा चाहिए, नेता नहीं। कादियान ने कहा कि मौका दीजिए, सिर्फ 5 वर्षों के कार्यकाल में ही राजनीति की परिभाषा बदल दूंगा। एक नया गन्नौर का स्वरूप क्या होगा, ये लोगों को दिखाया जा रहा है। मेरे अंदर कुछ अलग करके दिखाने का जज्बा है। जिस तरह से मुझे हलके की जनता का आशीर्वाद मिल रहा है, उससे कांग्रेस और भाजपा वाले बौखलाए हुए है। उनको लगता है कि अब उनकी अफसरशाही वाली राजनीति का अंत होने वाला है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने हमारी टिकट काटी तो हम कुछ नहीं बोले। हम जनता के बीच गए, लोगों ने एक स्वर में चुनाव लड़ने की बात कही।

विकास का मकसद लेकर चुनाव लड़ रहे
वे जनता की टिकट पर चुनावी मैदान में है, जीत हासिल कर गन्नौर की जनता ही विधायक बनेगी। वहीं प्रत्याशी देवेंद्र कादियान के छोटे भाई वीरेंद्र कादियान ने शाहपुर तगा, खेड़ी तगा, घसौली, पीरगढ़ी, बलिंदा गढ़ी, बेगा व दतौली में डोर टू डोर जनसपंर्क अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि हम क्षेत्र के विकास का मकसद लेकर चुनाव लड़ रहे है। इस अवसर पर रामकिशन मलीक, सुल्तान, सुरेंद्र मलिक, हरकिशन सरोहा, मंजीत सरपंच कुराड, सतपाल पहलवान, रामेश्वर त्यागी, अंकित मल्होत्रा, नंदलाल छबड़ा, अरुण जैन पार्षद, दिनेश अधलाखा, सुनील लंबू, सोराज त्यागी, सुरेश लकड़ा, रणधीर, नरेंद्र वाल्मीकि, विकास त्यागी आदि मौजूद रहें ।
