Farmers demonstrated under the banner of Bharatiya Kisan Union

Gohana: भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने किया प्रदर्शन, शुगर मिल को जल्द शुरू करवाने की कर रहे मांग

सोनीपत

Gohana में आज भारतीय किसान यूनियन बीकेयू के नेतृत्व में किसानों ने शुगर मिल को जल्द शुरू करवाने की मांग को लेकर आहुलाना स्थित देवी लाल सहकारिता मिल में इकट्ठा होकर सरकार व मिल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान किसानों ने कहा की गोहाना के क्षेत्र में अगेती मुढ़ा, किस्म का 90% गन्ना है, जो कि 15 अक्टूबर तक पक जाता है। मिल क्षेत्र में गन्ने की फसल पिछले साल से कम है।

शुगर मिल को देरी से चलाने पर चीनी की रिकवरी भी काफी कम निकलती है। बाद में किसानों को लेबर भी काफी महंगी मिलती है। जिसके चलते किसानो ने शुगर मिल को जल्द से जल्द शुगर मिल को चलवाने की मांग की किसानों का कहना है अगर शुगर मिल 15 नवम्बर से पहले शुरू नहीं किया तो वो अपना गन्ना शुगर मिल को नहीं देंगे। वहीं किसानो ने गन्ने के भाव को भी बढ़ाकर 900 रुपए किवंटल देने की मांग की।

Screenshot 432

Whatsapp Channel Join

सड़को की मरम्मत करवाई जाए

किसानों ने बताया शुगर मिल के साथ लगते आस-पास में आने वाले रास्तों की सड़के टूटी हुई है जिस के किसानो को मिल में अपना गन्ना मिल में लाने और लेजाने में काफी परेशानी होती है कई बार तो रास्ते में किसानों की ट्राली भी पलट जाती है, जिसके चलते किसानो की मांग है कि मिल शुरू होने से पहले सभी सड़को की मुरम्मत करवाई जाए। इसके इलावा काफी किसानों की पिछले साल की सिक्योरिटी बाकी है। जिसके बारे में मिल प्रशासन को कई बार कहा जा चुका है। किसानो की बकाया सिक्योरिटी दिए जाने की भी मांग की जा रही है।

Screenshot 431

अन्य खबरें..