Haryana के जिला सोनीपत में बिजली निगम की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। बिजली निगम पर किसानों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। किसानों ने बिजली निगम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और वह शिकायत देते पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे।
गौरतलब है कि सोनीपत के मुरथल-ताजपुर रोड पर खेतों में आग लगने से किसान कुलदीप सिंह के फसल जलकर खाक हो गई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगने से करीब 4 एकड़ फसल जल चुकी है। खेतों में आग लगने से किसान मायूस है, जिससे उनमें रोष नजर आ रहा है। किसान बिजली निगम के खिलाफ कार्रवाई करवाने और मुआवजे की मांग को लेकर सोनीपत पुलिस कमिश्नर कार्यालय में पहुंचे।
इस दौरान किसानों ने पुलिस को शिकायत देते हुए आरोप लगाया कि उनके खेतों में पेड़ों के ऊपर से हॉट लाइन गई हुई है। वीरवार को बिजली के तार आपस में टकराने से स्पार्किंग होने के कारण खेतों में आग लगी है। बताया जा रहा है कि किसानों ने पुलिस कमिश्नर को शिकायत देकर एनसीआर कटवाई है। किसानों ने बिजली निगम पर कार्रवाई करने की मांग के साथ मुआवजे की भी गुहार लगाई है।