गोहाना शहर में जींद गोहाना रोड़ पर बने रेलवे ओवर ब्रिज पर जींद की तरफ से आ रहे बड़े ट्रक हाइवा के चढ़ते हुए पिछले दो टायरों में अचानक आग लग गई।
किसी राहगीर ने ट्रक ड्राइवर को बताया कि पिछले टायरों में आग लगी हुई है। जब ट्रक ड्राइवर ने नीचे उतर कर देखा कि पिछले टायरों में आग तेजी से बढ़ रही है तो उसने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने अग्निशमन को सूचना दी। मौके पर PCR और एक अग्निशमन की गाड़ी पहुंची। अग्निशमन के कर्मचारियों ने बिना किसी देरी किए आग पर कुछ समय में आग पर काबू पा लिया। किसी प्रकार का कोई जान मॉल का नुकसान नहीं हुआ।
उधर ट्रक ड्राइवर ने बताया कि बरवाला से पानीपत राखी लेकर लाते है। जब गोहाना जींद रोड पर रेलवे ब्रिज पर पहुंचे तो चढ़ाई करते समय पिछले दो टायरों में आग लग गई। उसके बाद पुलिस को खबर दी।
112 पुलिस कर्मी ने बताया कि हमे सूचना मिली थी आग को मौके पर बुझा दिया ट्रक के पिछले टायरों में आग लगी थी। अग्निशमन के कर्मी ने भी बताया कि हमे पुलिस द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि गोहाना जींद रोड पर बने रेलवे ब्रिज पर एक ट्रक में आग लगी हुई हम मौके और पहुंचे तो ट्रक के पिछले टायरों में आग लगी हुई है।आग को समय रहते ही काबू कर लिया गया।