Haryana के सोनीपत के बडोली गांव में सरकारी स्कूल में ईद के त्योहार पर छात्राओं को बुर्खा ड्रेस पहनाने वाले फोटो वायरल होने के बाद ग्रामीणों व हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने स्कूल में जमकर बवाल मचाया। हंगामे की खबर मिलने के बाद स्कूल में कई थानों की पुलिस पहुंची।
स्कूल के शिक्षा अधिकारियों ने बताया कि शिक्षा विभाग केआदेशों के बाद ही सर्व धर्म कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। हिंदू संगठनों ने सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल और टीचरों पर विशेष धर्म को बढ़ावा देने के आरोप लगाए है। वहीं हिंदु संगठन व ग्रामीण लोग स्कूल के पूरे स्टाफ के तबादले की मांग कर रहे हैं। जिसके बाद स्कूल के प्रिंसिपल प्रवीन गुलिया ने ग्रामीणों और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं बीच जाकर माफी मांगी और कहा कि आगे से हिंदू धर्म को ठेस पहुंचाने वाले कार्यक्रम स्कूल में कभी नहीं करवाएं जाएगें। जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार ने भी कहा कि आगे से इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाई जाएगी। हमारा मकसद किसी भी धर्म को ठेस पहुंचाना नहीं था।