Sonipat में करीब 17 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने एक युवक को फोटो लाइक करने का टास्क देकर उससे 16 लाख 93 हजार रुपए ठग लिए। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने ठगी करने वालों पर केस दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गौरव ने बताया कि वह गांव जांटी कलां का रहने वाला है। 30 सितंबर को उसकी इंस्टाग्राम आईडी पर एक लिंक आया था। जब मैने उस लिंक पर क्लिक किया तो वह वाट्सऐप में चला गया। जिसके बाद मुझे एक मैजेस आया, जिसमें फोटो को लाइक करने का टास्क दिया गया। मैं उसकी बातों में आ गया और वह टास्क खेलने लगा।
टेलीग्राम लिंक के माध्यम से ग्रुप में जोड़ा
ठगों ने मेरे अकाउंट में 123 रुपए ट्रांसफर किए। फिर मुझे एक टेलीग्राम लिंक के माध्यम से ग्रुप में जोड़ लिया। शुरू में तो उन्होंने मुझे 14 टास्क करवाएं। जिसके लिए उन्होंने मुझे 140 रुपए ट्रांसफर किए। एक अक्टूबर को 1 हजार रुपए से 1300 रुपए उसके बैंक खाता में वापस कर दिए। फिर से उसे 3000 रुपए से 3900 रुपए दिए गए। इन सब में उसको 1200 रुपए का मुनाफा हुआ।
उन्होंने मुझसे तीसरे टास्क के लिए 3000 रुपए एक अकाउंट में जमा कराने को बोला। इसके बदले उसे 3900 रुपए वापस करने का वादा किया। फिर से मैने 11 हजार 800 रुपए एक खाते में जमा करवाए। उन्होंने मुझसे फिर 32 हजार 500 रुपए खाता में जमा करवाए। इसके बाद मैं उनकी बातों में फंसता गया। इस तरह उन ठगों ने मुझसे उसस 16 लाख 93 हजार 976 रुपए हड़प लिए। वह मुझसे 2 लाख रुपए और जमा करवाने को कह रहे थे। इसके बाद मुझे पता चला कि मेरे साथ साइबर ठगी हुई है। पुलिस को मामले की सूचना दी गई। पुलिस ने गौरव के ब्यान पर ठगी करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।