powerful people showed hooliganism

Sonipat में दबंग व्यक्तियो ने दिखाई गुंडागर्दी, ढाबे पर खाना खाने आए बुजुर्ग को जमकर पीटा

सोनीपत

हरियाणा के Sonipat जिले में आए दिन कोई-न-कोई जुर्म होता है। यह जिला बदमाशों का हब बन चुका है। ऐसे में एक मामला सामने आया है जहां शहर के गीता भवन चौक नजदीक एक ढाबे पर जब एक बुजुर्ग व्यक्ति शाम के समय खाना खाने के लिए आया तो एक कार चालक ने पीछे से केंटर को टक्कर मार दी जिसपर केंटर चालक बुजुर्ग ने कार चालक को कहा कि भाई आराम से गाड़ी चलाओ टक्कर क्यों मार दी। इसी बात पर कार चालक आग बबूला हो गया।

गाड़ी चालक ने बुरी तरह से उस बुजुर्ग को ढाबे के सामने सड़क पर पीटना शुरू कर दिया। आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि बुजुर्ग हाथ जोड़ रहा है दबंग व्यक्ति उसे पीट रहा है इसके पास खड़ा व्यक्ति उसके हाथ में तेज धार हथियार है जो कार चालक को कह रहा कि और मार इसे। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने व्यक्ति को छुड़ाने की कोशिश की लेकिन दंबग नहीं मानें। इस मामले का एक वीडियो सामने आया है जो अब जमकर वायरल भी हो रहा है।

अन्य खबरें