हरियाणा के Sonipat शहर में मुरथल रोड़ के पास आदर्श नगर क्षेत्र में 12 साल का बच्चा खुले हुए मैन हॉल से ड्रेन के पानी में गिरकर बह गया। स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर बच्चों को पानी से निकलने के प्रयास में जुट गया है।
बच्चे के पिता राजू ने बताया कि वह पक्की ड्रेन से गुजर कर मुरथल अड्डा चौक की तरफ जा रहा था वह अचानक से खुले हुए मैन हॉल से नीचे गिर गया और पानी में वह गया। इस दौरान उनके छोटे बेटे ने उनको बताया तो वह मौके पर पहुंचकर स्वयं ड्रेन में नीचे उतर कर 12 साल के बच्चे विवेक को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन उन्हें अपना बेटा नहीं मिला। अगर खुले हुए मैन हॉल पर ढक्कन लगा हुआ होता तो वह गिरने से बच सकता था। मौके पर गोताखोर और दमकल विभाग के कर्मचारियों को बुलाया गया है।