eye patients

Sonipat के नागरिक अस्पताल में मरीजों की संख्या में इजाफा, इस बीमारी के मरीज सबसे ज्यादा

सोनीपत

गेहूं के सीजन में लगातार आंखों के मरीजों की ओपीडी में पहले की तुलना में इजाफा हुआ है। नागरिक अस्पताल में इन दिनों में आंखों में एलर्जी, आंखों में धूल के बाहरी कण चले जाने की समस्या को लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। Sonipat के नागरिक अस्पताल में ओपीडी दोगुनी के साथ संख्या 300 हो गई है। वहीं डॉक्टर विकास चहल ने सलाह दी है कि घर पर ठंडे पानी से आंखें धोनी चाहिए। आंखों को ज्यादा मसलना नहीं चाहिए।

नेत्र विशेषज्ञ द्वारा यह भी बताया गया है की आंखों को ज्यादा मसलना नुकसानदायक हो सकता है। आंखों में समस्या ज्यादा हो तो डॉक्टर का बीच में परामर्श ले लेना चाहिए। मोतियाबिंद के मरीजों में भी अभी कमी आई है। गर्मी के सीजन में पसीना ज्यादा होता है तो इसीलिए मोतियाबिंद का मरीज कम हो जाता है। जानकारी के मुताबिक पहले आंखों की 150 तक ओपीडी रहती थी। अब ओपीडी दोगुनी हो गई है जिनकी संख्या 300 के आसपास पहुंच गई है। नागरिक अस्पताल में प्रतिदिन काफी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं और चिकित्सक उनका लगातार इलाज कर रहे हैं।