Sonipat

Sonipat में दिन दहाड़े ज्वेलर्स की दुकान में लूट, बदमाशों ने दुकानदार के सिर किया पिस्तौल की बट से वार

सोनीपत

Sonipat में शुक्रवार को दिन दहाड़े ज्वेलर्स की दुकान पर लूट हो गई। दुकान में घुसे हथियारबंद युवकों ने ज्वेलर्स के सिर पर पिस्तौल की बट से वार किया। इसके बाद वे दुकान से लाखों रुपए कैश के अलावा सोने चांदी के जेवर व हीरे का एक हार लूट कर फरार हो गए। वारदात सोनीपत में सदर थाना के पास में हुई है। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शहर में नाकाबंदी की गई, लेकिन समाचार लिखे जाने तक लुटेरों का सुराग नहीं लगा था।

WhatsApp Image 2024 10 25 at 3.57.47 PM

जानकारी के अनुसार सोनीपत में गोहाना रोड पर सदर थाना के पास यूनीक ज्वेलर्स के नाम से आभूषण की दुकान है। शुक्रवार दोपहर को इसका मालिक जितेंद्र वर्मा दुकान पर था। इसी बीच दो युवक बाइक पर आए और दुकान में घुस गए। युवक ने दुकानदार पर पिस्तौल तान दी और कैश और सोने के आभूषण देने को कहा। दुकानदार ने मना किया तो उसको गोली मारने की धमकी दी। इस बीच जितेंद्र वर्मा के सिर पर पिस्तौल की बट से वार किया गया। वह इससे लहूलुहान हो गया। लुटेरे इसके बाद दुकान से कैश, सोने चांदी के जेवर और एक हीरे का हार लेकर फरार हो गए। लुटेरों के जाते ही दुकानदार ने शोर मचाया। इसके बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी।

WhatsApp Image 2024 10 25 at 3.57.46 PM

अन्य खबरें..