Sonipat जिले के गांव मुंडलाना में एक बड़ा हादसा हो गया। जहां गांव में स्थित सिमकोन फैक्टरी के गेट पर ट्राॅली वाली सीढ़ी बिजली के तारों से छू गई। बता दें कि हादसे में तीन श्रमिकों की करंट लगने से मौत हो गई और चौथा बुरी तरह से झुलस गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया। फिलाहल परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि गांव मुंडलाना में सिमकोन फैक्टरी में रेल लाइन के स्लीपर तैयार किए जाते हैं। वहीं फैक्टरी के गेट के पास बिजली की हाईटेंशन लाइन है। बीत दिन यानी सोमवार रात करीब पौने नौ बजे कुछ श्रमिक ट्राॅली वाली सीढ़ी को धकेलकर फैक्टरी में ले जा रहे थे। इसी दौरान सीढ़ी बिजली लाइन की तारों से टकरा गई, जिससे करंट लगने से चार श्रमिक बुरी तरह से झुलस गए।
तीन की मौत और एक घायल
श्रमिकों की पहचान उत्तर प्रदेश के कुशीनगर निवासी ज्योतिष सैनी, राजन सैनी, गांव माहरा निवासी विकास और गांव जागसी निवासी नितिन के रूप में हुई है। हादसे के तुरंत बाद चारों को गांव खानपुर कलां स्थित बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में ले जाया गया जहां पर डॉक्टोरों द्वारा ज्योतिष सैनी, राजन सैनी व विकास को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं नितिन को फिलहाल उपचार दिया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।