गन्नौर में विधायक देवेंद्र कादियान धन्यवादी दौरे के तहत शुक्रवार को तीसरे दिन हल्के के गांव गुमड़, शेखपुरा, डबरपुर, उद्देशीपुर, पांची जाटान, चटिया व सांदल कलां में आमजन से मिले और उनकी समस्याएं सुनी। यहां विधायक कादियान का ग्रामीणों ने गर्मजोशी से पगड़ी व फूलमाला से स्वागत किया। इस दौरान गांव के मुखियाओं ने अपने गांवों में विकास कार्यों की मांग की।
हल्के के लोगों की करेंगे दिन-रात सेवा- देवेंद्र कादियान
विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि वह हल्के के लोगों की दिन-रात सेवा करते रहेंगे। गांवों की स्थिति का जायजा लिया और हर तरह की सुविधाएं प्रदान करने का भरोसा दिया। कादियान ने कहा कि गांवों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने का जो सपना उन्होंने देखा है उसको जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।
लोगों से की मिशन पूरा करने की अपील- विधायक
गन्नौर हल्का जो विकास के पक्ष में काफी पीछे रह चुका है उसका रिकॉर्ड तोड़ विकास किया जाएगा ताकि गन्नौर हलका को अलग पहचान दिलाई जा सके। उन्होंने हल्के के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह इस मिशन में उनका संपूर्ण सहयोग करें हलके की हर छोटी-बड़ी समस्या को उन तक पहुंचाए तथा समस्याओं के हल के लिए सुझाव भी दें। ताकि सभी समस्याओं का हल मिलजुल कर किया जा सके।
विधायक के धन्यवादी दौरे के दौरान प्रशासनिक अमला साथ रहा है। गांव की प्रत्येक समस्याओं को संबंधित अधिकारियों को नोट कराने के साथ सीमित समय में उसका समाधान करने के निर्देश दिए है। विधायक ने अधिकारियों को साफ संकेत दिए है काम में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कादियान ने कहा कि गांवों में कई कामों को टेंडर प्रोसेस पूरा हो चुका है। जल्द ही काम शुरू हो जाएंगे जिसके बाद ग्रामीणों को काफी सहूलियत मिलेगी।
ग्रेप-4 के कारण रोका गया सड़क का निर्माण
शेखपुरा में सड़क का निर्माण कार्य ग्रेप-4 के कारण रोका गया है। प्रदूषण स्तर कम होते ही सड़क निर्माण अच्छी क्वालिटी के साथ तेज गति से होगा। इसके बाद ग्रामीणों व राहगीरों के लिए रास्ता सुगम बन जाएगा।
इस अवसर पर एसडीएम डा. निर्मल नागर, नायब तहसीलदार गजे सिंह, बीडीपीओ पूनम चंदा, पंचायती राज एसडीओ विपुल छौक्कर, पटवारी दिनेश गोस्वामी, गुमड़ में पूर्व सरपंच भरतू, शेखपुरा सरपंच कर्मबीर पहलवान, उद्देशीपुर सरपंच आजाद, पांची जाटान सरपंच अशोक, चटिया सरपंच नीलम रानी, सांदल कलां सरपंच पवन रानी, मंजीत कुमार सरपंच, अंकित मल्होत्रा, दिनेश अदलखा, रणबीर फौजी, नफेसिंह, सोनू, रामबीर, पूर्व सरपंच भाना, महाबीर, सुनील पूर्व सरपंच, कुलदीप, काला पहलवान आदि मौजूद रहे।
इन गांवों में ये काम जल्द होंगे शुरू-
– शेखपुरा में वाल्मीकि चौपाल, शमशान घाट का कार्य डी प्लान से 20.47 लाख रुपए।
– डबरपुर में शिव धाम योजना से शमशान घाट में कार्य 20 लाख रुपए।
– उद्देशीपुर में करीब 96 लाख रुपए की लागत से फिरनी कार्य।
– पांची जाटान में शिवधाम योजना से शमशान घाट कार्य 8.99 लाख रुपए।