विधायक निखिल मदान

राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस: सोनीपत के पत्रकारों से रूबरू हुए विधायक निखिल मदान, मीडिया कर्मियों को दी बधाई

सोनीपत

सोनीपत में विधायक निखिल मदान राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस के अवसर पर पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस पर मीडिया के साथियों को प्रैस दिवस की बधाई देते हुए कहा कि बदलते परिवेश में मीडिया का महत्व और जिम्मेदारी अधिक बढ़ गई है। इसलिए हम सभी को चाहिए कि स्वस्थ पत्रकारिता करते हुए समाज और राष्ट्र की निरंतरता में सेवा करते रहे।

राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस लघु सचिवालय के तृतीय तल स्थित कांफ्रेंस हॉल में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में विधायक ने मीडिया से बातचीत की। इस मौके पर हरियाणा खेल विश्वविद्यालय के कुलपति एवं पूर्व डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार, वरिष्ठ पत्रकार व संपादक राकेश भट्ट व डीआईपीआरओ राकेश गौतम मौजूद रहे।

पत्रकारों को करता हूं शेल्यूट- निखिल मदान

विधायक निखिल मदान ने कहा कि मैं सभी पत्रकारों को शेल्यूट करता हूं कि वे विपरित परिस्थितियों में भी समाज की समस्याओं को उजागर करने का कार्य करते हैं। ताकि लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि कई बार सरकार व प्रशासन भी आपकी खबरों के माध्यम से लोगों के विकास में बाध्य आ रही चीजों को दूर करने का कार्य करते हैं।

उन्होंने कहा कि सभ्य समाज की संरचना और मजबूत राष्ट्र निर्माण में मीडिया का हमेशा ही प्रेरक रोल रहा है। इतना ही नही सरकार द्वारा जन हित के लिए चलाई गई योजनाओं, परियोजनाओं, नीतियों और स्कीमों को भी जन-जन तक पहुंचाने का काम करता है। अतीत में झांककर देखा जाए तो उस वक्त भी मीडिया का अलग तरह से महत्व था, लेकिन वर्तमान में मीडिया की जिम्मेदारी अपेक्षाकृत अधिक बढ़ गई है। आज के दिन हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम स्वस्थ पत्रकारिता करते हुए राष्ट्र के नव निर्माण और समाज की बेहत्तरीन संरचना में अपना योगदान देते रहेंगे।

युवाओं को दिया अखबार पढ़ने का संदेश

विधायक ने युवाओं का आह्वान किया कि वे प्रतिदिन अखबार जरूर पढ़े क्योंकि अखबारों के माध्यम से हमें समाज में चल रही गतिविधियों के बारे में पता चलता है और जो हमारे ज्ञान को और अधिक बढ़ाने में सहयोग करता है। उन्होंने कहा कि कई बार परीक्षाओं में ऐसे प्रश्र पूछे जाते हैं जिनका उत्तर हमें अखबारों से प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता देश का चौथा सतंभ है, जिसके माध्यम समाज की अच्छाई व बुराई का हमें पता चलता है, ताकि हम समाज में फैली बुराईयों का मिलकर अंत कर सके।

इस अवसर पर पूर्व डीजीपी उत्तराखंड एवं हरियाणा खेल विश्वविद्यालय राई के कुलपति अशोक कुमार ने पत्रकारों को बधाई देते हुए कहा कि हम सभी को चाहिए कि हम जनहित के कार्यों के लिए पारदर्शी और स्वस्थ पत्रकारिता करते रहे। पत्रकारिता वास्तव में सेवा का मूलमंत्र है। उन्होंने कहा कि जब वे पुलिस सेवा में कार्यरत थे तो उस समय अनेक मुद्दों का समाधान प्रैस के माध्यम से किया जाता था। इसलिए मैं समझता हूं कि प्रेस जनता और प्रशासन के बीच की एक महत्वपूर्ण कड़ी होती है, जिसका प्रशासन समय-समय पर निर्वाह करता रहता है।

दूसरे सेशन में सिटी तहलका के सीईओ राकेश भट्ट मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे

वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक राकेश भट्ट पत्रकारिता के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज बदलते दौर में हमें तकनीक के साथ खुद को अपडेट करना होगा। उन्होंने कहा की नवोदित पत्रकारों को और पुराने पत्रकारों को डिजिटल मीडिया के बदलते हुए स्वरूप में खुद को ढालना होगा। उन्होंने कहा कि आज समय है जब हमें समाचारों की विश्वसनीय को पुन: कायम करना है। उन्होंने सभी पत्रकारों को राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस की बधाई भी दी।

city tehelka ceo rakesh bhatt

कार्यक्रम में डीआईपीआरओ राकेश गौतम ने पत्रकार बंधूओं को राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकारिता एक नौकरी नहीं जुनून है, जिसके साथ एक पत्रकार इस जुनून के साथ जीता है और समाज सेवा के लिए कार्य करता है। वह अपनी कलम के माध्यम से लोगों की समस्याओं से उजागर कर प्रशासन व सरकार के पास पहुंचाने का कार्य करता है।

वह हमेशा समाज के कल्याण के लिए सोचता है और हर परिस्थिति में समाज के उत्थान के लिए अपनी कलम का प्रयोग करता है। उन्होंने कहा कि हम राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस को बड़े गर्व के साथ मनाते हैं और इस दिन हमें अपने वरिष्ठï पत्रकारों से रूबरू होने तथा उनसे कुछ सीखने का मौका मिलता है।

इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार बलवान मलिक, पजांब केसरी के ब्यूरो चीफ संजीव दीक्षित, दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ जितेन्द्र बूरा, राम सिंहमार ने भी अपने अनुभवों को सांझा किया और पत्रकारिता के रास्ते पर किस प्रकार सफल बना जाए इसके बारे में अन्य पत्रकारों को प्रेरित किया।

कार्यक्रम में पेंशन प्राप्त कर रहे वरिष्ठ विनोद कुहाड़, पवन बंसल, जगदीश त्यागी व दिवंगत पत्रकार राजेंद्र मेहरा की धर्मपत्नी सरोज मेहरा को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर मंच का संचालन सुभाष सिसोदिया ने किया। कार्यक्रम में जिला के सभी प्रिंट व इलेक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकार बंधु मौजूद रहे।

Read More News…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *