अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर बेटियों को नेचुरल बदलाव, हाइजीन और मासिक धर्म के बारे में किया जागरुक

सोनीपत

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की मुहिम को आगे बढ़ते हुए अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मुरथल अड्डा में बेटियों को हाइजीन और मासिक धर्म के बारे में विस्तृत जानकारी देकर कैंप लगाया गया। बेटियों को मासिक धर्म और उनकी समस्याओं को लेकर हर प्रकार की जानकारी के लिए एक्सपर्ट द्वारा जानकारी देकर जागरूक किया गया है।

विस्तार में…

हरियाणा के सोनीपत के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मुरथल अड्डा में अंतराष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीटीएम मैडम अनमोल सिंह सहित जिला शिक्षा विभाग के जिला मौलिक अधिकारी ने कार्यक्रम में शिरकत की।

Whatsapp Channel Join

महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रवीण कुमारी ने बताते हुए कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत हरियाणा के सभी जिलों समेत सोनीपत के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया है।

यह महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से कार्यक्रम मनाया गया है। जिसमें बेटियों को हाइजीन संबंधित और बालिकाओं को मासिक धर्म के बारे में जागरूक किया गया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की नोडल अधिकारी ने बेटियों को शरीर में नेचुरल होने वाले बदलाव के बारे में विस्तार में जानकारी दी और कहा कि समाज में बेटियों को जागरूक करने के लिए कदम उठाए गए हैं। स्कूल की प्रिंसिपल सुमन बाला ने सरकार के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मुहिम के तहत कार्यक्रम को लेकर बेहतरीन कदम बताया है।