Sonipat में पटवारी के अपहरण के मामले के विरोध में पटवारी और क्लर्क वर्ग ने पूरे प्रदेश में आज हड़ताल की है।सोनीपत के एक पटवारी का अपहरण कर बदमाशों ने 19 लाख रुपए लेकर उसे छोड़ा। बदमाशों ने पहले 2 करोड़ रुपए की मांग की थी और पटवारी को 2 दिन का समय दिया था। सीसीटीवी फुटेज में पटवारी को जबरदस्ती गाड़ी में डालकर ले जाते हुए देखा गया।
पटवारी की शिकायत पर पुलिस ने कल ही मामला दर्ज किया है। पटवारी संगठन ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है और पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। संगठन के प्रधान ने चेतावनी दी है कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो पटवारी प्रदेश स्तर पर अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल पर चले जाएंगे। सोनीपत में आज भी सभी पटवारी और क्लर्क हड़ताल पर हैं।