Sonipat में पुलिस ने एक अवैध शराब से भरी कार को पकड़ा है। पुलिस ने कार से 70 पेटी शराब बरामद की है। इनकी कीमत 2 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कार SX 4 में शीशे पर काले रंग के कर्टन लगे हुए हैं। इसका ड्राइवर कार में अवैध शराब भरकर गांव सोहली से सैदपुर की तरफ आ रहा है। पुलिस ने सूचना के बाद रामपुर कुंडल के पास नाकाबंदी लगा दी। कुछ समय बाद वही कार आई और पुलिस ने कार को रुकवाने का प्रयास किया तो ड्राइवर कार को भगा ले गया। आगे जाम लगा हुआ था तभी पुलिस ने कार को रोक लिया, इसके बाद ड्राइवर ने कार में उतर कर भागने का प्रयास किया, लेकिन उसे मौके पर पुलिस ने दबोच लिया।
बाद में कार की तलाशी ली गई जिसमें 70 पेटी शराब की बरामद हुई। कार में मिली पेटियों में शराब के पव्वे भरे थे। एक पेटी में 50 पव्वे थे। कुल 3500 पव्वे बरामद हुए हैं। ड्राइवर का नाम शादिक बताया जा रहा है। वह यूपी के शामली के गांव खंदरावली का रहने वाला है। पुलिस ने मामले की सूचना सेल टैक्स विभाग के इंस्पेक्टर को दी। सूचना मिलते ही टैक्स विभाग की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने ड्राइवर से शराब से जुड़े कागजात मांगे, लेकिन वह कागज नहीं दिखा सका। पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।