property-dealer-ko goliya markar kiya ghayal upchar ke doraan mout

Property Dealer को गोलियां मारकर किया घायल, उपचार के दौरान मौत

सोनीपत

हरियाणा के सोनपीत जिले के गांव बड़वासनी-भठगांव मार्ग स्थित दुकान पर निर्माणाधीन मकान के लिए सामान लेने आए प्रापर्टी डीलर की गोलियां मारकर घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देने आए बदमाशों ने चार गोलियां डीलर को मारी है। हत्यारोपित वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

घायल को लेकर परिजन व साथी निजी अस्पताल में पहुंचे। जहां उपचार के दौरान डीलर की मौत हो गई। सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया है। पुलिस टीमें हत्यारोपितों की तलाश के लिए दबिश दे रही है।

मिली जानकारी के अनुसार गांव गढ़ी हकीकत निवासी मुकेश (40) प्रापर्टी डीलर का काम करता था। उसका किसी से साथ पुराना प्रापर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। शनिवार देर शाम वह अपने निर्माणाधीन मकान के लिए भठगांव-बड़वासनी सड़क मार्ग पर स्थित दुकान पर सामान लेने के लिए आया था।

Whatsapp Channel Join

जहां दो कारों में सवार होकर आए 10-12 बदमाशों ने मुकेश को गोलिया मारकर घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। घायल को उपचार के लिए बहालगढ़ रोड स्थित निजी अस्पताल में लाया गया] जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने एफएसएल की टीम को बुलाया। टीम ने वारदात स्थल से नमूने एकत्रित किए है। वहीं सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया है। पुलिस टीमें बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।