बारिश अलर्ट: कई घंटे तक जिले में हुई मूसलाधार बारिश, आफत बनकर लोगों पर बरपाया कहर

सोनीपत

सोनीपत समेत छह अलग-अलग जिलों में मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसी को लेकर देर रात सोनीपत में कई घंटों तक जमकर तेज बारिश हुई और जिससे शहर पूरी तरह से जाम हो गया।

नौकरीपेशे वाले लोग घरों की तरफ जाने के लिए जद्दोजहद करते हुए नजर आए। वहीं दो पहिया वाहन से लेकर चार पहिया वाहन पानी में डूब गए। शहर की अव्यवस्थाओं ने पैदल चलने वाले लोगों के लिए पानी से निकलना जान जोखिम में डालने जैसे हालात पैदा कर दिए।

कई फुट पानी हुआ जमा

Whatsapp Channel Join

सोनीपत शहर के गीता भवन चौक पर जहां करीबन 3 से 4 फुट पानी जमा हुआ तो वही ककरोई चौक पर 7 से 8 फुट पानी देखा गया। शहर के अलग-अलग चौक चौराहों पर इसी प्रकार की बदतर तस्वीर देखने को मिली।

शहर में रामनगर, ककरोई चौक, सेक्टर 23 चौक व सेक्टर 15 समेत कई क्षेत्रों में जलभराव होने से लोगों ने परेशानी चली और काफी वाहन चालको ने अपने वाहनों के बंद होने के बाद धक्के मार कर बाहर निकाला।