agricultural officer

किसानों के लिए राहत की खबर, गोहाना रेलवे स्टेशन पर लगा DAP खाद का रैक

सोनीपत

हरियाणा के कई जिलों में DAP खाद लेने के लिए किसानो की लंबी-लंबी लाईन सोसाइटीओ व खाद बीज केन्द्रो के बहार देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी और गोहाना में किसानो के लिए राहत भरी खबर सामने आई है कि गोहाना रेलवे स्टेशन पर डीएपी खाद का रैक लगा है, जिसमें 20 हजार से ज्यादा डीएपी के खाद के कट्टे हैं।

Screenshot 691

गोहाना के किसानो के लिए दस हजार कट्टे मिलेंगे, बाकि खाद यहाँ से सोनीपत जिले के इलावा रोहतक, पानीपत जिले के किसानो के लिए यहाँ से सप्लाई होंगे। गोहाना में खाद का रेंक लगने से किसानो को डीएपी खाद के लिए कही न कही राहत मिलने वाली है

Whatsapp Channel Join

Screenshot 692

सोनीपत जिला कृषि अधिकारी पवन शर्मा ने बताया कि सोनीपत जिले में रबी सीजन के लिए 14 हजार एमटी खाद की आवश्यकता होती है, जिसमें से दस हजार एमटी खाद सोनीपत जिले में पहुंच चूका है। इसके इलावा आज गोहाना में चम्बल का रेंक लगा है, जिसमें 1200 एमटी खाद का नया रेंक लगा है। जिसमें से एक हजार एमटी सोनीपत जिले के किसानो के लिए है।

Screenshot 690

इसके इलावा रोहतक पानीपत जिले में यहाँ से सप्लाई किए जाएंगे। सोनीपत जिले में डीएपी खाद की कोई कमी नहीं है। डीएपी खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए एक टीम भी बनाई है, जो दुकानों पर जाकर दुकानदारों का स्टॉक भी चेक कर रही है। वहीं अगर किसी भी खाद बीज की सहकारी दुकान पर डीएपी के साथ अन्य सामान बेचा तो उसके खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसका लाइसेंस रद्द भी किया जा सकता है।

Screenshot 693

अन्य खबरें..