Sonipat में एक छात्र को युवकों की गैंग ने घेरकर बुरी तरह से पीटा। युवक पेपर दिलाकर घर लौट रहा था तभी कुछ युवक उसे गली में खींच ले गए और इसके बाद उसके शरीर पर डंडों व बेल्ट से प्रहार किए। लोगों की भीड़ बढ़ने पर हमलावर धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में एक नामजद और अन्य के खिलाफ थाना सिविल लाइन में केस दर्ज कर लिया है। घायल छात्र का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिलने पर एसआई दलजीत सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे। पीड़ित के बयान के आधार पर पुलिस ने धारा 191(3), 190, 115, 126(2), 351(3) में थाना सिविल लाइन में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि जवाहर नगर स्थित रवि धर्म कांटे वाली गली में रहने वाले सुमित (20) ने बताया कि वह सीआरए कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है। वह अपने दोस्त शिवम का पेपर दिलवाने आर्य कन्या स्कूल गया था। शाम करीब 4 बजे स्कूल के पास कुछ लड़कों में कहासुनी हो रही थी। उसने उन्हें समझाने की कोशिश की।
इस दौरान कुछ युवकों ने उसके साथ गाली गलौज की। जब वह अपने दोस्त शिवम को स्कूटी पर बिठाकर घर जा रहा था, तब उन्हीं 8-10 लड़कों ने रास्ते में उसकी स्कूटी रोक ली। उसे पास की गली में ले जाकर डंडों और बेल्ट से पिटाई की। उसके हाथों पर डंडे मारे गए और पूरे शरीर पर बेल्टों से प्रहार किए। आरोपियों में एक आकाश नागर नाम का युवक भी शामिल था। शोर मचाने पर लोग इकट्ठा हो गए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
उसके चाचा के बेटे हर्ष ने उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बीपीएस खानपुर रेफर कर दिया। हालांकि, परिजन उसे एक निजी अस्पताल ले गए। मेडिकल रिपोर्ट में उसके शरीर पर 9 चोटें दर्ज की गईं। डॉक्टरों ने पूरे शरीर का एक्स-रे, आंखों की जांच, ऑर्थो और डेंटल ओपिनियन की सलाह दी है।